साहित्यकार मनोज स्वामी को मिलेगा एक लाख नकदी सहित ‘साहित्य भूषण सम्मान’

ग्राम सेतु ब्यूरो.
राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं राजस्थानी भाषा आंदोलनकारी मनोज स्वामी को गुणीजन सम्मान समारोह समिति, श्रीडूंगरगढ की ओर से ’राजस्थानी साहित्य भूषण सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। समिति के संयोजक डॉ चेतन स्वामी ने बताया कि साहित्यकार मनोज स्वामी विगत चार दशक से राजस्थानी कार्यों में प्राणपण से जुटे हुए हैं। उन्होनें पहली बार राजस्थानी भाषा में रामलीला जैसा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया जो विगत अनेक वर्षों से चल रहा है। चालीस वर्षों से वे राजस्थानी की स्वतंत्र पत्रकारिता भी कर रहे हैं। उनके समग्र साहित्यिक अवदान को ध्यान में रखकर संस्था समारोहपूर्वक सम्मान कार्यक्रम आयोजित करेगी।
संस्थाध्यक्ष लॉयन महावीर माली ने कहा है कि राजस्थानी साहित्य भूषण पुरस्कार के अन्तर्गत मनोज स्वामी को एक लाख रुपए की राशि, शॉल, श्रीफल तथा सम्मान-पत्रक समर्पित किया जाएगा। संस्था के पदाधिकारी विजय महर्षि ने बताया कि अगस्त माह में स्वामी का यह समारोह आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *