ग्राम सेतु न्यूज. जयपुऱ.
राज्य सरकार अब ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाएं तलाश रही है। इसको लेकर योजनाएं तैयार की जाने लगी है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेन्द्र राठौड ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की सहआचार्य डॉ. मधु जैन की पुस्तक ग्रामीण पर्यटन अवधारणा विकास एवं परिदृश्य के विमोचन के मौके पर कहा कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने जल थल नभ में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय एवं राजस्थानी संस्कृति मान मनुहार के लिए विश्व में विशेष रुप से अनूठी पहचान रखती है। डॉ. मधु जैन द्वारा रचित पुस्तक ग्रामीण पर्यटन अवधारणा विकास एवं परिदृश्य में ग्रामीण क्षेत्र में नैर्सिगक सौंदर्य रहन सहन, खानपान, सभ्यता, संस्कृति, लोक कला, नृत्य, संगीत, ऐतिहासिक स्मारक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों की विवेचना की गई है। ग्रामीण पर्यटन गांव के सुकून की वास्तविकता से पर्यटकों को रूबरू करवाता है। डॉ. मधु जैन द्वारा रचित पुस्तक की पाण्डुलिपी को पर्यटन मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।