जाट भवन पहुंचीं एएसपी नीलम चौधरी, जानिए…क्या बोलीं ?

ग्राम सेतु ब्यूरो.
एएसपी नीलम चौधरी ने कहाकि संस्कृति और अपनी भाषा को लेकर सजगता रखने की जरूरत है। आने वाली पीढ़ी को इससे जोड़कर रखना चुनौती है लेकिन हम सबको इस तरफ विशेष ध्यान रखना चाहिए। जाट भवन में स्वाधीनता दिवस समारोह में उन्होंने यह बात कही। जाट भवन प्रबंध समिति अध्यक्ष इंद्रपाल रणवां ने जाट भवन प्रबंध समिति के प्रयासों की जानकारी दी। जाट समाज समिति अध्यक्ष जोतराम नोजल ने जाट समाज की ओर से जारी अभियानों की जानकारी देते हुए कहाकि समाज की ओर कुरीतियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। समिति की ओर से एएसपी नीलम चौधरी का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता अमित सहू, कपिल सहारण, अनिल थोरी, दयाराम डोटासरा, इंद्राज देग, सुमन डोटासरा, सुमन सिधू, प्रियंका भाखर, विरेन्द्र सिहाग, प्रल्हाद राय तरड़ ,अनिल सिहाग , राजेन्द्र सहू, राजेन्द्र सहारण , अजय झाझड़िया, अजय रेवाड़, रवि चोटिया, विनोद भांभू, अनिल गोदारा, चन्द्रभान कुलड़िया, महावीर रणवां, हरदत रणवां, कपिल सहारण, दलीप सिहाग, रामेश्वर भांभू, प्रेम गोदारा, वेद डोटासरा, राजेश खिचड़, कृष्ण भांभू, रविन्द्र कुकणा, सुनील चाहर, विजय कुलड़िया व साजनराम बेनीवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *